छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News ग्राम कराड़िया में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वाधन में गांव के युवाओं ने रक्तदान शिविर आयोजित कर किया गया

 रिपोर्टर अनिल मांदलिया रतलाम मध्य प्रदेश

यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया पीड़ित मासूम बच्चे, गर्भवती महिलाओं व दुर्घटना में जीवन मृत्यु के बीच उपचाररत मरीजों निजी एवम प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो के निमित्त रक्तदान को लेकर गांव में उत्साह देखा गया । इस दौरान कराडिया के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिंह राठौड़, अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, विनोद सोलंकी ने मित्रों – के साथ वृहद पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। ग्राम पंचायत भवन में हेल्पिंग ग्रुप द्वारा आयोजित पुनीत कार्य में ग्रामवासियों के साथ -साथ आस-पास के युवाओं ने भी बड़ -चढ़कर सहभागिता करते हुए114 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया। रक्तदान शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप, जनसेवा मित्र, व जन अभियान परिषद का सहयोग सराहनीय रहा। हेल्पिग हैंड्स ग्रुप से हर्षित महावर, अरुण पटेल नगरा, रोहित बरकुंदिया, राकेश पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, आशा पाटीदार, मनीषा पाटीदार, राजू टेलर, जाकिर कुरैशी, अनिल मादलिया, कन्हैयालाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button