छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News परम पूज्य श्री गहिरा गुरु जी महाराज द्वारा सनातन धर्म स्थापना यज्ञ के हीरक जयंती उत्सव में समाज के द्वारा आयोजित श्रवण मास के 26 वें कांवर यात्रा।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

परम पूज्य श्री गहिरा गुरु जी महाराज द्वारा सनातन धर्म स्थापना हीरक जयंती उत्सव में समाज द्वारा आयोजित श्रवण मास के 26वें कांवर यात्रा को भव्यतापूर्ण मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है,सर्वविदित है की अवघड़दानी,भोलेनाथ जी श्रवण मास के समय व्रत एवं सुख शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं, प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी समाज द्वारा व्रत पूर्वक कांवर यात्रा गहिरा धाम के सेतुबंध से श्रीकोट धाम की बेनगंगा,रामगढ़ धाम के नान तुर्रा एवं सारासोत के पावन वारीधारा के व्रत पूर्वक कांवर द्वारा जल उठाकर परम पूज्य श्री गहिरा गुरुजी महाराज की तपोभूमि श्री कैलाश नाथेश्वर गुफा में श्रवण शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि,दिन सोमवार दिनांक 28/8/2023 को विश्व कल्याणार्थ दिव्य जलाभिषेक सम्पन होगा,कांवर यात्रा के त्रि – दिवसीय पूर्ण पद यात्रा में भाव सहित शिव पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का अनवरत (जाप) करते हुवे एवं जयकारों के साथ संपन होगी, श्रद्धालु भक्त 24/8/2023 दिन गुरुवार को समय 05 बजे तक यात्रा के सारी समान अपने साथ लेकर अभीष्ट उठावन ( जहां से जल उठाना है वहां पर) में पहुंच जाएं,रात्रि भोजन एवं ठहरने की आवास व्यवस्था गहिरा तथा श्रीकोट के लिए आश्रम में,रामगढ़ के लिए नाना तुर्रा एवं सरासोत के लिए नदी किनारे मंदिर में व्यवस्था की गई है,आप सभी श्रद्धालुओं जरूर शामिल होवें। दिनांक 25/8/2023 दिन – शुक्रवार प्रातः 07 बजे,सामूहिक संकल्प के बाद यात्रा का शुभारम्भ होगा। दिनांक 28/8/2023 दिन- सोमवार प्रातः 05 बजे शिव पंचाक्षर मंत्र दिव्य जप सहित जलाभिषेक करना है। संत समाज के कांवर यात्रा में धोती एवं कुर्ता धारण करना (पहन के जाना)जरूरी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button