Chhattisgarh News थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तगर्त हुये सनसनीखेज मर्ग के मामले में, हत्या काण्ड का खुलासा हुआ। प्रेमी-प्रेमिका द्वारा एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
गिरधारी नगर, दुर्ग निवासी सुप्रिया यादव ने अपने प्रेमी तथाकथित चिकित्सक गण्डई निवासी उमेश साहू से अपराधिक षडयंत्र रच कर गण्डई निवासी सुरजा बाई मरकाम, उम्र 90 वर्ष की अपनी मौत की झूठी कहानी रचने हेतु हत्या करवाई। मृतिका सुरजा बाई मरकाम के शव को प्रेमिका सुप्रिया यादव द्वारा अपने घर के स्टोर रूम में जला कर अपनी मौत की झूठी कहानी रची। घटना कारित करने वाले तथाकथित चिकित्सक प्रेमी उमेश साहू व प्रेमिका सुप्रिया यादव तथा उमेष साहू का मित्र प्रदीप जंघेल प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार मघु यादव पति रामदास यादव, निवासी गिरधारी नगर, दुर्ग को दिनांक 15-16.08.2023 के दरम्यानी रात 01ः30 बजे के आस पास अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर उठी तभी पीछे आगन में देखी की स्टोर रूम में आग लग गया है जिससे अपने देवर भुपेन्द्र यादव को फोन करके जगायी, परिवार के सभी लोग उठकर आ गये और आग बुझाये व जलते हुये आग में कोई लाश को जलते देखा गया। देवरानी सुप्रिया यादव अपने कमरे में नहीं थी इससे एैसा भ्रम हुआ कि जली हुयी लाश सुप्रिया यादव का हो सकता है क्योंकि जलने के स्थल पर सुप्रिया यादव की चुड़ी एवं बिछिया पड़ी हुई थी उक्त घटना पर से थाना मोहन नगर में मर्ग क्रमांक 76/2023 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।