ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News वार्री में एक सप्ताह में डूबने से दूसरी मौत

रिपोर्टर अकबर खान अकोला महाराष्ट्र
वारी में श्री हनुमान मंदिर के पास राजन्यदोह में डूबने से एक सप्ताह में दूसरी मौत हुई। संग्रामपुर जिले के बुलढाणा के युवक राधेश्याम मधुकर इंगले (उम्र 35) की डूबने से मौत हो गई। ऐसी जानकारी वारी के पूर्व सरपंच शिवाजी पटिंगे ने दी है.