ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Maharashtra News मानव सेवा यही ईश्वर सेवा है-संतोष सिंह रावत.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

मानव सेवा यही ईश्वर सेवा होने की बात सीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष संतोष सिंह रावत ने कहीं। श्री मां दुर्गा मंदिर सेवा समिति, संतोष सिंह रावत मित्र परिवार द्वारा और दत्ता मेघे उच्च शिक्षण तथा संशोधन संस्था सावंगी मेघे ,जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ,चंद्रपुर जिला मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय नवभारत विद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष एड. बाबासाहेब वासाडे,सचिव एड. अनिल वैरागडे, कृषि उपज बाजार समिति के सभापति राकेश रत्नावार उपस्थित थे। इस शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों की तादाद में मरीज ने उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया । देखा गया कि शिविर में पंजीयन करने तथा दवा लेने मरीजों की लंबी कतारें लगी थी। स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने हेतु आयोजित इस शिविर में आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय सावंगी मेघे के जनरल फिजिशियन ,बाल रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग ,नाक कान घसा, अस्थि रोग, मानस उपचार ,त्वचा आदि के तज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में जांच करके मरिजोंको निशुल्क दवा दी गई।।उसी प्रकार शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी ,मैमोग्राफी, ब्लड शुगर , सिकल सेल, गर्भवती माता आदि की भी जांच हुई ।
शिविर में विरोधी पक्ष नेता तथा विधायक विजय वडेट्टीवार द्वारा बनाए मोबाइल कैंसर अस्पताल का भी काफी मरीज ने लाभ उठाया। शिविर में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए। श्री मां दुर्गा सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा उचित देखरेख रखी गई थी। बारिश होने के बावजूद भी आसपास के ग्रामीण इलाकों से काफी लोगोने आकर शिविर का लाभ उठाया। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर की नागरिकों ने सराहना की है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button