ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News चंद्रपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण संपन्न हुआ.

चंद्रपुर जिले के संरक्षक मंत्री मा. जिले का मुख्य शासकीय ध्वजारोहण सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के शुभ हाथों से संपन्न हुआ.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

चंद्रपुर जिले एवं सिंदेवाही तालुका में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय परिसर में मुख्य शासकीय ध्वजारोहण तहसीलदार योगेश शिंदे के शुभ हाथों से संपन्न हुआ. पंचायत समिति सिंदेवाही में ध्वजारोहण गट विकास अधिकारी अक्षय सुकरे द्वारा किया गया सिंदेवाही पुलिस स्टेशन में ध्वजारोहण थानेदार तुषार चव्हाण ने किया. नगर पंचायत सिंदेवाही लोनवाही बाजार चौक पर ध्वजारोहण नगर पालिका अध्यक्ष स्वप्निल कावले द्वारा किया गया। संयोजक डाॅ. विनोद नागदेवते का निधन हो गया. वन परिक्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय सिंदेवाही में ध्वजारोहण वन परिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर द्वारा किया गया। सामाजिक वानिकी सिंदेवाही का ध्वजारोहण समारोह वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश गायकवाड द्वारा सम्पन्न किया गया। तालुका में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ. तहसील कार्यालय पर ध्वजारोहण समारोह में समस्त सरकारी अर्धसरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस टीम, होम गार्ड टीम, राजनेता, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार आदि उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद छात्र निराश होकर घर लौट गये. छात्रों के लिए नाश्ता और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी. इस तरह शांतिपूर्ण माहौल में झंडोत्तोलन संपन्न हुआ.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button