नशा मुक्ति अभियान के तहत भोपाल पुलिस के जागरुकता व जन संवाद कार्यक्रम जारी
शहर के 13 थाना क्षेत्रों में किये नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम ✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन ,भोपाल

भोपाल के सभी थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना बागसेवनिया अमराई पार्क में नशा मुक्ति हेतु जनसंवाद लिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए। सभी को नशा न करने के बारे में समझाइश दी गई।

इसी तरह थाना गोविंदपुरा क्षेत्र अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या स्कूल बरखेड़ा में नशा मुक्ति अभियान के तहत जनसंवाद लिया गया तथा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के संबंध में विद्यार्थियो को आवश्यक समझाइस दी गई तथा थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र मे आज दिनांक को दूसरे चरण में स्लम एरिया झुग्गी बस्ती वल्लभनगर क्रमांक 2 आंगनवाड़ी में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम रखा गया, जहां झुग्गी बस्ती के बच्चे माता बहने तथा पेरेंट्स लोग उपस्थित हुए जिन्हें नशा को खत्म करने इससे दूर रहने और महिला सुरक्षा से संबंधित बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में संपूर्ण जानकारी झुग्गी बस्ती में दी गई। इस तरह गुरुवार को शहर के करीब 13 स्थानो पर नशा मुक्ति हेतु जन संवाद किये गये।


Subscribe to my channel