अपराधउत्तरप्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Uttar Pradesh News शराब ठेके 15 अगस्त दिन के चलते सरकार की ओर से बंद रहेंगे

रिपोर्टर इंतजार चौधरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर :- पुरकाजी निर्देश अनुसार शराब ठेके बंद रहेंगे कल 15 अगस्त दिन किसी प्रकार चोरी छुपे शराब का सेवन किसी कैंटीन पर नहीं देखा जाएगा और शराब सेवन इन्हीं कैंटिनो पर की जा रही है सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली ठेके वाले इन्हीं शराब ठेकों से खोले बैठे कैंटीन पहले ही रख कर बाद अवैध रूप से बेचते देखे जा सकते हैं बताते चलें कि यह कैंटीन शराब पिलाने के अवर रेट बेचकर वसूली शराब ठेकों से मिली भगत कर चल रहे हैं जो की सुबह से बिना टाइम टेबल चुप तरीके से शराब देते देखे जा सकते हैं आखिर कई बार जांच पड़ताल अधिकारियों ने खुफिया तरीके से की है अधिकारियों को ले देकर फिर से भ्रष्टाचारी चल जा रही है जो कि समय 10 बजे से रात में 10 बजे तक शराब ठेके खुले बंद किया जा सकते हैं इन्हीं शराब ठेकों के सामने से स्कूल की छात्र-छात्राएं सुबह से गुजरते देखें गए है प्रशासन दूरी बनाकर बैठ गई है सुबह इस और ध्यान दिया जा सकता है आखिर 10 बजे से पहले शराब ठेके खुलने की अनुमति इन्हें नहीं है बताया जा सकता है 5 व 10 रुपए अवर रेट से लिए जाते हैं ऐसा बताया गया है

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button