Maharashtra News ठाणे में 2.69 बरामद, लाख रुपए के कफ सिरप का अवैध स्टॉक FIR दर्ज

रिपोर्टर गुलजार शेख कल्याण महाराष्ट्र
ठाणे: महाराष्ट्र से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस के एंटी- नार्कोटिक्स सेल ने एक घर से कफ सिरप का गैर-कानूनी स्टॉक बरामद किया है। वहीं इसकी कीमत 2.67 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने बीते दो दिन पहले शिकायतों और टिप-ऑफ के आधार पर शील फाटा इलाके के एक घर की सघन तलाशी ली थी। दरअसल तब चेकिंग के दौरान यहां पर दो तरह के कफ सिरप की 1,611 बोतलें मिली थीं। वहीं फ्लैट के मालिक सिमाब इस्माइल शेख के पास इन कफ सिरपों को स्टॉक करने और बेचने का लाइसेंस नहीं था। फिल्गाल फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी दें कि, बीते 27 मार्च को महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली सिरप बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। तब इनके पास से जिले में 9130 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीले ड्रग्स कोडीन युक्त बोतलें भी जब्त की थी।


Subscribe to my channel