West Delhi बैंक बचाओ मैनेजर हटाओ की नारेबाजी कर सैकड़ों ग्राहकों का बैंक पर प्रदर्शन
जाँच-अधिकारी पर बैंक मैनेजर के पक्ष में एकतरफ़ा पक्षपात करने का आरोप लगाकर ग्राहकों ने की नारेबाजी

रिपोर्टर सुभाष गौतम निठारी उत्तर पश्चिम दिल्ली
शारदा पार हजारा इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा कबीरगंज शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों से अभद्रता व कमिशन-खोरी की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा उच्चधिकारियों से करने के बाद बैंक पहुँचे विभागीय जांच अधिकारी के मैनेजर के तरफ एकतरफ़ा पक्षपात करने का आरोप लगाकर सैकड़ों ग्राहकों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी किया ! थाना हजारा क्षेत्र के शान्तिनगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कबीरगंज संचालित है! बीते दिनों पूर्व बैंक मैनेजर देवकांत द्वारा बैंक पहुँचे ग्राहकों से अभद्रता करने व बैंक में कमिशन-खोरी को बढ़ावा देने की शिकायत रीजनल मैनेजर पीलीभीत व जिलाधिकारी से लिखित शिकायती पत्र भेजकर समाचार-पत्रों के माध्यम से विरोध जताया था! शिकायत पर संज्ञान लेकर उच्चधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को जाँच अधिकारियों की कमेटी गठन कर शारदा पार के बैंक ऑफ बड़ौदा में मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट मंगाया था! बैंक पहुंचे अधिकारियों ने ग्राहकों की शिकायत सुनने के बाद मनमाने तरीके से बैंक मैनेजर की तरफदारी करने व एकतरफ़ा पक्षपात करने लगे तभी बैंक पहुँचे सैकड़ों ग्राहक आगबबूला होकर अधिकारियों के सामने ही बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी कर शाखा प्रबंधक देवकांत को बैंक से हटाने की मांग करते हुए बैंक बचाओ मैनेजर हटाओ की नारेबाजी किए! अधिकारियों को बताए कि यदि बैंक मैनेजर का तबादला नहीं हुआ तो हजारों बैंक खाताधारक अपना बैंक खाता बंद करवाने को विवश होंगे! विरोध व शिकायत करने में मुख्य रूप से नहरोंसा के फईम अहमद, साधन सहकारी समिति हजारा के चेयरमैन पदम सिंह,साधन सहकारी समिति अध्यक्ष योगेश कुमार उर्फ टुन्ना,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव,नईमुउद्दीन उर्फ निक्की, श्रीनगर ग्राम प्रधान राधेश्याम,महेश कश्यप,कमाल अहमद, मोहम्मद ताहिर,नाहीद अली सईम अहमद समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं !


Subscribe to my channel