झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे कोल वाहनों को भाजपा नेता ने रोका, कहा-

प्रत्येक दिन दर्जनों कोल वाहनों का हो रहा परिचालन, मुख्य दर्शक बनी है प्रशासन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने बुधवार को सिमरिया चौक पर नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे कोल वाहनों को रोक दिया और वाहन चालकों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि वाहन चालक नियमों का अनुपालन करें अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कोल वाहनों के परिचालन ठप कर देंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि नो एंट्री के दौरान प्रत्येक दिन धड़ल्ले से दर्जनों कोल वाहनों का परिचालन हो रहा है और प्रशासन मुख्य दर्शक बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने नो एंट्री उल्लंघन रोकने के लिए चारो सड़कों पर बैरियर लगा रखा है। वहां चौकीदारों को भी तैनात किया गया है, बावजूद दर्जनों कोल वाहन बेरोकटोक के नो एंट्री का उल्लंघन कर सिमरिया चौक से गुजर रहे हैं। वाहनों के इस प्रकार गुजरने से आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन कठोरता से नो एंट्री का पालन कराएं अन्यथा बाध्य होकर भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button