Rajasthan News राज्य सरकार की कल्याण कारी और आगामी योजनाओं से आमजन को अवगत करवाने के लिए और प्रदेश के वर्तमान हालात पर चर्चा के लिए की गई प्रेस वार्ता

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमू राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने जयपुर ग्रामीण को नया जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए, इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय चौमूं शहर को बनाने की मांग की । हरसहाय यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा प्रदेश में प्रशासन को और अधिक चुस्त और दुरुस्त करने के लिए नए जिलों का निर्माण कर लोगों की पुरानी मांग को नई जिले बनाकर पूरा किया है। जैसाकि आप जानते हैं अब प्रदेश में कुल 50 जिले हो गए हैं। नि:संदेह इससे लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और प्रशासन भी क्षेत्र कम हो जाने के कारण आमजन को अपनी सेवाएं और अच्छे तरीके से दे पाएंगे
हरसहाय यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की और से प्रदेश में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें चिरंजीवी स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा रसोई, पालनहार योजना इत्यादि शामिल हैं ज्यादातर जानकारी के अभाव में आमजन इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए दूरदराज क्षेत्रों तक आमजन को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए महिलाओं के लिए मुफ्त मोबाइल फोन मय डाटा उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना 10 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। इससे दूर गांव-ढाणी में रहने वाली माताएं बहनों को भी राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ अपने स्थान ढाणी घर पर भी निशुल्क प्राप्त कर सकेंगी 5 अगस्त से पूरे राज्य में शुरू हुए राजीव गाँधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों के विषय में हरसहाय यादव ने कहा कि ये आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेंगे। देश के वर्तमान हालात में न्याय को जिंदा रखकर एक उम्मीद का दीया जलाने के लिए हरसहाय यादव ने सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा कर न्यायालय ने सत्य की रक्षा की है।
अब देखना यह है कि जितनी फुर्ती केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के संसद सदस्यता को रद्द करने और उनका सरकारी आवास खाली करवाने में दिखाई थी, क्या उतनी ही तत्परता सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पश्चात उनकी संसद सदस्यता बहाल करने में भी दिखाई जाती है। हरसहाय यादव ने कहा कि राहुल गाँधी ने किसी भी समाज का अपमान नहीं किया, उन्होंने अपने भाषण में केवल भ्रष्ट कारोबारियों की आलोचना की थी. एक जन नेता के रूप में उनका गलत को गलत और भ्रष्ट को भ्रष्ट कहना हमेशा उचित है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालाराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष छितरमल जल्थूरिया, पूर्व प्रधान भगवान सहाय धासिल, जयपुर जिला अध्यक्ष यादव महासभा सरदार मल यादव, स्टेट कोऑर्डिनेटर सागर मावर, अमरचंद मंडावरा, जेपी सैनी, गजानंद कुमावत, नानूराम कुमावत, किसान मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष मालीराम यादव, पूर्व पार्षद जगदीश यादव, प्रवक्ता किसान कांग्रेस कृष्णदत्त शर्मा, सियाशरण शर्मा आदि उपस्थित थे।