ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News देश के लोग गरीबी से परेशान

रिपोर्टर कमलेश डेहेरिया सिवनी मध्य प्रदेश
11/07/.2023 से चल रहा है जन क्रांति आंदोलन हमारी मांगे हैं 76 साल की आजादी के बाद भी हम हमारा देश खुशहाल नहीं है जिस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था वह देश दुखी और परेशान है देश ने अंग्रेजों की गुलामी सही देश ने मुगलों की गुलामी सही आज देश अपने ही देश में गुलामी की जिंदगी जी रहा है अगर देश की जनता देश की सरकार देश के विधायक देश के सांसद एवं समस्त राजनीतिक पार्टियों एक होकर गरीबी बेरोजगारी की लड़ाई लड़े तो हम कहते हैं एक दिन में भी संभव है गरीबी मुक्त भारत खुशहाल भारत संपन्न भारत स्वच्छ भारत यदि आपकी नीयत नीति सही है तो सब कुछ संभव है


Subscribe to my channel