Haryana News जजपा ने नियुक्त किए चारों हलका अध्यक्ष, पार्टी ने किया स्वागत

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
जननायक जनता पार्टी ने जिले की चारों विधानसभाओं में नए हलका अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जिनमें भोजराज यादव नारनौल, विरेंद्र बनिहाड़ी नांगल चौधरी, कुलदीप यादव अटेली एवं रविंद्र गागड़वास महेंद्रगढ़ शामिल हैं। चारों हलका अध्यक्षों का जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय सिंघाना रोड पर स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा इस खुशी में लड्डू बांटे गए। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी तथा जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इन नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेताओं जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह तथा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का आभार जताया और कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरी गंभीरता से निभाएं और संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने कहा कि अगले दो महीने में सभी हलका अध्यक्ष अपने-अपने हलकों में बूथ प्रहरी तथा बूथ सखी तैयार कर लें। यह एकदम सक्रिय एवं जुझारू होने चाहिए, क्योंकि जमीनी स्तर पर मेहनत करने के बाद जब चुनाव होता है तो पार्टी पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाना इन्हीं के हाथों में होता है। इसलिए सभी पदाधिकारी मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर पालड़ी, हरचंद तोबड़ा, अमरसिंह ब्रह्मचारी, सुरेंद्र पटीकरा, रामकुमार मकसूसपुरिया, राजकुमार, कार्यालय सचिव विरेंद्र घाटासेर, बाबूलाल बापड़ोली, माडूराम, धन्नाराम सरपंच, लक्खा गुर्जर, शेरसिंह नसीबपुर, नरेश खालड़ा, युवा प्रदेश कार्यालय सचिव नवीन राव, पवन दताल, भारत भूषण एवं रवि भालोठिया आदि मौजूद थे।


Subscribe to my channel