Haryana News में नारनौल में शिव कथा का आयोजन कथा के चौथे दिन वह शिव पार्वती का विवाह भक्तों ने लगाए जयकारे

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल के मोहल्ला फरासखाना स्थित मोटा महादेव मंदिर में श्रावण माह के पावन अवसर पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है!कथा के चौथे दिन महादेव के साथ पार्वती का विवाह संपन्न हुआ!भक्तों ने जय शिव, ओम नमः शिवाय, श्रीं शिवाय नमस्तुभय के जयकारे लगाकर मां पार्वती व शिवजी बने पात्रो का फूलों की बारिश से स्वागत किया! कथावाचक वृंदावन से पधारे रामकुवांर दास जी महाराज ने शिव विवाह की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि शिव अविनाशी निरकारी स्वरूप है!वे हमेशा भक्तों पर दया करते हैं, जो भी श्रद्धालु पवित्र मन से आस्था के साथ शिव महापुराण का करते हैं यह निश्चित तौर पर शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है शिव की निंदा कभी नहीं सुननी चाहिए जिस स्थान पर ईश्वर की निंदा हो उसे तुरंत छोड़ देना चाहिए कथा के दौरान शिव-पार्वती के विवाह का प्रसंग भी आया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए! शिव पार्वती बने पात्र आकर्षण स्वरूप में सज कर आए के दर्शन से भक्त निहाल हो गए! इसके बाद मंगलाष्टक से शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ! भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद लिया! कथा के कार्यकर्ता सुरेंद्र जैन ने बताया कि यह कथा 27 जुलाई से 2 जुलाई तक चलेगी!मोटा महादेव में चल रही शिव महापुराण कथा में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है!इस मौके पर विजय जैन,दयानंदमंत्री,बिशन सैनी, राजेश सोनी,शुभम सोनी,विजय शर्मा, गोपाल जैन,मनोज निर्मलअनेकों श्रद्धालु मौजूद थे