ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News सिंदेवाही लोनवाही शहर में मोहर्रम के अवसर पर शरबत वितरण.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
सिंदेवाही लोनवाही जामा मस्जिद के मुस्लिम जमात की ओर से 10 मोहरम ओर मुस्लिम नव वर्ष के अवसर पर शरबत वितरण किया गया. इस अवसर पर सिंदेवाही तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामाकांत लोधे,नगरसेवक यूनुस शेख, सामाजिक कार्यकर्ता निक्कू भैसारे, जामा मस्जिद सिंदेवाही के पूर्व अध्यक्ष ईस्माइल शेख, सार्वजनिक बांधकाम विभाग सिंदेवाही के अभियंता वानखेडे, नवरगांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत बोडणे,राष्ट्रवादी के बाबूलालजी डांगे, मंगेश मेश्राम, जावेद खान पठान,अमान कुरेशी, कदीर पठान,अशफाक शेख आदि उपस्थित थे. इसे सफल बनाने में सिंदेवाही लोनवाही के युवक तथा नन्हे बच्चों ने परिश्रम किया.