झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News इमाम हुसैन ने अमन और शांति का दिया संदेश: सिमरिया एसडीपीओ

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  सिमरिया प्रखंड के फतहा गांव में बुधवार की रात मुहर्रम के सातवी दिन इमाम हुसैन की याद में इमामबाड़ा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, इंस्पेक्टर केपी चौधरी और थाना प्रभारी विवेक कुमार शामिल हुए। जहां लोगो ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गये। उन्होंने अन्याय और अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी। एसडीपीओ ने लोगो से मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की। वही इमामबाड़ा के पास इमाम हुसैन की याद में खलीफा हसमत अंसारी के नेतृत्व में 65 लोगो ने पैंकवाहा लगाया।कार्यक्रम के दौरान कारी मिन्हाज और सदर मुज्जमिल हुसैन ने बताया कि मुहर्रम के सातवी दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों को दुश्मनों ने कर्बला के मैदान में पानी बंद कर दिया था। इसके बाद भी इमाम हुसैन ने नही झुके। तीन दिन भूखे प्यासे रहने के बाद भी दुश्मनों का शर्त नहीं माने। उन्होंने ने बताया कि मुहर्रम के त्योहार में लोग इमाम हुसैन की याद में निशानी के तौर पर ताजिया, इबादत, नमाज, रोजा, लंगर खानी और गरीबों को मदद पहुंचाया जाता है। मौके पर पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन, लतीफुर रहमान, असरार अंसारी, उपमुखिया अंजुम आरा, अलाउद्दीन अंसारी, मो. कौशर, इदरीश अंसारी, मो. सुभान, मुजाहिर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, अयूब मियां, दाऊद मियां, जहीर अंसारी, इजाज अंसारी, मो दानिश, मो. जौहर, जुनैद दिलावर, आफताब, कयूम अंसारी, मो. कुदुस अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button