बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Newsबछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत तीन के रानी गांव के निकट एनएच 28 पर एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया !

रिपोर्टर गौतम कुमार झा बेगूसराय बिहार

बेगूसराय   जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी! मृतक व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिवा डीह वार्ड नंबर -1 गांव निवासी नृपेंद्र कुमार सिंह का 45 वर्षीय पुत्र फिरोज कुमार सिंह के रूप मे की गयी है!
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक तेधडा से दलसिंहसराय की ओर बाइक से किसी घरेलू काम से जा रहा था! इसी दौरान दलसिंहसराय से तेधडा की ओर आ रही एक बेलगाम ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया! जिससे उसकी मौत हो गई! घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई! कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया! लेकिन पुलिस ने आकर सडक जाम किए लोगों को समझा बूझकर जाम को छुड़वाया उसके बाद सडक पर आवागमन को शुरू हुआ! शव को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ! तेघड़ा एवं वीरपुर थाना क्षेत्र में हजारों लीटर देसी अर्द्धनिर्मित एवं विदेशी शराब बरामद, किया गया नष्टबेगूसराय पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में तेघड़ा थाना अंतर्गत 1268 ली० विदेशी शराब और 17.1 ली० फ्रूटी जप्त किया गया। वहीं दूसरी ओर वीरपुर थानांतर्गत मुजफ्फर डीह सरैया बहियार से 2000 ली० अर्धनिर्मित देशी शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।

शराब माफियाओं के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस क्षेत्र में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तेघड़ा थानाक्षेत्र के बरौनी-02 ओझा टोल और मधुरापुर दक्षिण टोला में शराब की तस्करी किया जा रहा है। प्राप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०नि० संजय कुमार थानाध्यक्ष तेघड़ा पु०अ०नि० वरुण कुमार, पु०अ०नि० दिनेश्वर सिंह, टाइगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल तेघड़ा थाना की टीम के त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में ओझा टोला में रवि झा के घर से 1268 ली० विदेशी शराब एवं मधुरापुर दक्षिण टोला में अंकुश कुमार के भूसा घर से 17.1 ली० फ्रूटी बरामद किया गया। वीरपुर थानाक्षेत्र के मुजफ्फर डीह सरैया बहियार में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध पु०अ०नि समरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष वीरपुर परि० पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी, परि० पु०अ०नि० माया कुमारी एवं सशस्त्र बल वीरपुर थाना की टीम के द्वारा छापेमारी की गई । छापेमारी के क्रम में मुजफ्फर डीह सरैया बहियार में 2000 ली0 अर्द्धनिर्मित देशी शराब घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया। कांड दर्ज कर शराब कारोबारियों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(1.) तेघड़ा थाना कांड सं0-234 / 23 दिनांक- 25.07.23 धारा-30 (A) बि०म०नि० संशो ० अधिo 2018
(2.) तेघडा थाना कांड सं0-235 / 23 दिनांक 25.07.23 धारा-30(A) बि०म०नि० संशो ० अधिo 2018
(3.) वीरपुर थाना कांड स०-123 / 23 दिनांक- 25.07.23 धारा-30 (A) बि०म०नि०उ० संशो ० अधिo 2018.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं आपराधिक इतिहास :- (1.) कला देवी पति बेचन साहनी सा०-वीरपुर पूर्वी वार्ड नं0-11 थाना वीरपुर जिला- बेगूसराय।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button