झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन ने मनाया 24वां कारगिल विजय दिवस

मर्दनपुर गांव में कोरोबिन तिग्गा के स्मारक पर की गई पुष्पांजलि अर्पित

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा सदर प्रखंड के मर्दनपुर गांव में बुधवार को 24वां कारगिल विजय दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कारगिल विजय दिवस पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस दौरान मर्दनपुर गांव में कोरोबिन तिग्गा के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात शहीद बीएसएफ जवान कोरोबिन तिग्गा के पिता लॉरेंस तिग्गा, शहीद शक्ति सिंह के पिता संत कुमार, शहीद राजेश साहा के पिता शिवनारायण साहु और शहीद चरणजीत के माताजी मंजु कौर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद कोरोबिन तिग्गा के स्मारक स्थल पर उनके नाम फलदार पौधे लगाए गए।एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 25 मई 1999 में भारत और पाकिस्तान सेना के बीच कश्मीर के टाइगर हिल पहाड़ी पर 02 महीना युद्ध चला था, जिसमें 540 भारतीय सेना शहीद हो गए थे। और 4000 पाकिस्तानी सेना मारे गए थे। अन्त में 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने विजय का झंडा लहराया और शहीदों के याद में यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रमन साहू, सलाहकर अनिल पाठक, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किसून राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, लीलधारी साव, दिलीप सिंह, सुरेश मिंज, महेश बानदो, धीरेंद्र कुमार, जेम्स मिंज, मत्यास्त तिग्गा, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अरबिंद सिंह, मर्दनपुर मुखिया सहित ग्रामीण मौजूद थे। गांव वाले और शहिद के परिजनों ने पुर्व सैनिक संगठन की सराहना की।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button