Jharkhand News 24 नये आईपीएस अधिकारियों को हेमंत सोरेन ने बैच लगाकर किया सम्मानित, बोले- कानून व्यवस्था होगी मजबूत

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारी बनें आईपीएस अधिकारी
झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार 24 जुलाई, 2023 को झारखंड मंत्रालय के सभागार में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में नवप्रोन्नत राज्य पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए सुनहरा अवसर तथा ऐतिहासिक क्षण है, जब झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली है. सीएम ने नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को दी बधाई मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में कई बार फाइल मूवमेंट के समय अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि राज्य पुलिस सेवा के प्रोन्नति से संबंधित फाइल सांप-सीढ़ी की तरह ऊपर-नीचे हो रहा है. कार्यपालिका नियम-कानून के तहत अपना कार्य कर रही है, लेकिन प्रोन्नति से संबंधित फाइल तेज गति से आगे नहीं बढ़ रहा है. तभी मैंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोन्नति से संबंधित फाइल में मैं कितनी बार साइन करू !