झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News धनबाद में पुलिसकर्मी पर लगे गंभीर आरोप, बुलेट जब्त करने के दौरान फाड़े लड़की के कपड़े

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद में प्रतिबंधित साइलेंसर हॉर्न लगे बुलेट को जब्त करने वाले पुलिसकर्मी पर गाड़ी के मालिक ने गंभीर आरोप लगा दिए. मामला जिले के बरटांड के पास का है. जहां बलेन्दर सिंह के घर से बीती रात धनबाद पुलिस ने प्रतिबंधित साइलेंसर हॉर्न लगी बुलेट को जप्त कर लिया इसके बाद बलेन्दर सिंह के परिवार ने धनबाद थानेदार संतोष गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलेन्दर ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात थानेदार अपने चार सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंचे बुलेट की चाभी मांगी. जब उनकी बेटी ने चाभी नहीं दी तो उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए. साथ ही उनकी बूढ़ी मां के साथ भी धक्का-मुक्की की गई !

बुलेट मालिक ने पुलिसकर्मी पर लगाया बदसुलूकी का आरोप

वहीं, पूरे मामले ने बलेन्दर सिंह का कहना है कि थानेदार संतोष गुप्ता की नजर उनकी जमीन पर है वो उन्हें जमीन बेचने को लेकर मजबूर कर रहे हैं. मना किए जाने के बाद से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बलेन्दर के परिवार का आरोप है कि बुलेट के बहाने उन्हें डराने धमकाने देर रात को पहुंचे थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button