Rajasthan News जालोर के सांचौर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज घरवालों ने बेटी के ससुराल वालों पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए।

रिपोर्टर चेतन सिंह जाला जालोर राजस्थान
जालोर के सांचौर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज घरवालों ने बेटी के ससुराल वालों पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट से सुरक्षा देने के आदेश के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामला झाब थाना क्षेत्र के भादरूणा गांव का है। भादरूणा निवासी पीड़ित रमेश (25) ने बताया-तीन साल पहले चाटवाड़ा निवासी सुरेखा (21) उसकी बुआ के घर शादी समारोह में हमारे गांव आई थी। जहां पर हमारी पहली मुलाकात हुई। इसके बाद हमारी फोन पर बातचीत शुरू हो गई। करीब डेढ़ साल पहले मेरी पहली पत्नी की शुगर की बीमारी से मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद हम दोनों की नजदीकियां बढ़ी। इसी साल जून के महीने सुरेखा ने मुझे बताया कि उसकी सगाई 8 साल पहले बागोड़ा के आलड़ी गांव के रहने वाले बाबूलाल से हुई। लेकिन शादी की तारीख फिक्स नहीं हुई थी। सुरेखा ने बताया कि उसे बाबूलाल पसंद नहीं है। मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं। जिसके बाद मैनें सोचा कि मेरे तीन साल के बेटे मोहनलाल को भी मां का प्यार मिल जाएगा ये सोचकर मैने हां कर दी।