उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों के खिले चेहरे mबिना विचार किए कभी कोई कार्य न करें — रामवीर सिंह

वृक्षा रोपड़ कर दिया छात्रों को संदेश

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा  बिना विचार किए कभी भी कोई कार्य नहीं करना चाहिए कारण बिना विचार कर किया कार्य हानिकारक होता है यह कहना है श्री मती शंकर देवी इंटर कालेज के संस्थापक रामवीर सिंह यादव का ! संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक रामवीर सिंह यादव के 56 वां जन्म दिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थापक महोदय को फूल मालाओं और साफा आदि भेंटकर सम्मानित किया गया ! सम्मान से हर्षित संस्थापक रामवीर सिंह यादव ने कहा कि हम सभी को बिचार कर काम करना चाहिए बड़ों का आशीर्वाद भी आवश्यक है ! इससे पहले विधालय संस्थापक रामवीर सिंह यादव प्रधानाचार्य देवेन्द्र शर्मा प्रेम शंकर आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ! वृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण का संदेश आयोजित कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि प्रेम शंकर संस्थापक रामवीर सिंह निदेशक पंकज यादव वी एन मिश्र आदि ने संयुक्त रुप से वृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ! मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2023 में उत्तीर्ण 80 छात्र छात्राओं को संस्थापक द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया! पुरस्कृत छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखा गया ! इनकी उपस्थिति रही सराहनीय आयोजित कार्यक्रम में विधालय निदेशक पंकज यादव उप संचालक वीएन मिश्रा श्रीमती रचना यादव संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ईला विश्वास उमेश चन्द्र भूपेन्द्र कुमार शर्मा उपेन्द्र सिंह यादव श्री मती संगीता शर्मा वबीता यादव ममता यादव रेनू यादव !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button