झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ अनशन पर बैठेंगे सिमरिया विधायक, कहा-

किसी भी कीमत पर सेविकाओं को नहीं होने दिया जाएगा प्रताड़ित

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने सिमरिया सीडीपीओ के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविकाओं का समर्थन किया है और उनके साथ अनशन पर बैठने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को किसी भी कीमत पर प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा। उनका हक अधिकार हर हाल में बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे आंदोलनकारी सेविकाओं से मिलेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थन में अनशन पर बैठेंगे। विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह ने विधायक को सेविकाओं के आंदोलन और उससे उपजी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने विधायक को बताया कि सेविकाओं के आंदोलन से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप होकर रह गया है जिससे वहां नामांकित बच्चों का पठन- पाठन और पोषाहार बाधित होकर रह गया है। विधायक ने इस स्थिति पर चिंता प्रकट की और सीडीपीओ के रवैए पर रोष व्यक्त किया। इधर आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। सेविकाओं का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का सार्थक समाधान नहीं निकलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। सेविका संघ की जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सीडीपीओ की प्रताड़ना और दुर्व्यवहार से तंग आ चुकी हैं। सीडीपीओ अपनी मनमानी बंद करें और विभागीय नियमानुसार सेविकाओं से काम लें तभी केंद्रों का संचालन सही ढंग से हो पाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button