झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News राज्य के गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड में +2 उच्च विद्यालय धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड

झारखण्ड : +2 उच्च विद्यालय धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता under-14 और  अंडर -17 का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री शशांक शेखर राय के द्वारा किया गया। जिसमें धनवार प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों ने हिस्सा लिया। आज के प्रतियोगिता का प्रथम मैच बालक  (अंडर-17) वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरखार के बीच खेला गया जिसमें ओरखार की टीम ने बभनी के टीम को 1-0 से पराजित किया ,दूसरा मैच +2 उच्च विद्यालय धनवार एवं +2 उच्च विद्यालय डोरंडा के बीच खेला गया जिसमें डोरंडा की टीम पेनल्टी शूट में 5-4 से विनयी हुई, तीसरा मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुज्जीगरडीह और कॉसमॉस इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें घुज्जीगरडी की टीम 2-1 से विजयी हुई, चौथा मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह एवं उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय खिजरसोता के बीच खेला गया जिसमें खिजरसोता की टीम पेनॉल्टी शूट में 3-1 से विजयी हुआ।पाँचवां मैच +2 उच्च विद्यालय अरखाँगो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोदीडीह के बीच खेला गया जिसमें अरखाँगो की टीम 1-0से विजयी हुई। बालक वर्ग  (अंडर-17) का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच कल खेला जाएगा। बालिका वर्ग में  (अंडर-17) का फाइनल मैच श्रीमती आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार एवं +2 उच्च विद्यालय धनवार की टीम के साथ खेला गया जिसमें आर्य कन्या उच्च विद्यालय की टीम पेनाल्टी शूट में 4-3से विजयी होकर प्रखण्ड स्तरीय विजेता बनी। आज के प्रतियोगिता के सफल आयेजन में +2 उच्च विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक कुमार सिंह, संजीव कुमार, महेश कुमार, महेंद्र महतो, विमलेन्दु कुमार त्रिपाठी,संत कुमार यादव , सुधांशु शरण, बीरेंद्र राणा , चंद्रशेखर कुमार सिंह आदि मौजूद थे। रेफरी एवं लाइनमेन की भूमिका मुख्य रूप से दीपक कुमार सिंह ,सीताराम रजक, योगेश कुमार यादव, राजेन्द्र सिंह ने निभाया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button