Jharkhand News राज्य के गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड में +2 उच्च विद्यालय धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड : +2 उच्च विद्यालय धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता under-14 और अंडर -17 का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री शशांक शेखर राय के द्वारा किया गया। जिसमें धनवार प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों ने हिस्सा लिया। आज के प्रतियोगिता का प्रथम मैच बालक (अंडर-17) वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरखार के बीच खेला गया जिसमें ओरखार की टीम ने बभनी के टीम को 1-0 से पराजित किया ,दूसरा मैच +2 उच्च विद्यालय धनवार एवं +2 उच्च विद्यालय डोरंडा के बीच खेला गया जिसमें डोरंडा की टीम पेनल्टी शूट में 5-4 से विनयी हुई, तीसरा मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुज्जीगरडीह और कॉसमॉस इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें घुज्जीगरडी की टीम 2-1 से विजयी हुई, चौथा मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह एवं उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय खिजरसोता के बीच खेला गया जिसमें खिजरसोता की टीम पेनॉल्टी शूट में 3-1 से विजयी हुआ।पाँचवां मैच +2 उच्च विद्यालय अरखाँगो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोदीडीह के बीच खेला गया जिसमें अरखाँगो की टीम 1-0से विजयी हुई। बालक वर्ग (अंडर-17) का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच कल खेला जाएगा। बालिका वर्ग में (अंडर-17) का फाइनल मैच श्रीमती आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार एवं +2 उच्च विद्यालय धनवार की टीम के साथ खेला गया जिसमें आर्य कन्या उच्च विद्यालय की टीम पेनाल्टी शूट में 4-3से विजयी होकर प्रखण्ड स्तरीय विजेता बनी। आज के प्रतियोगिता के सफल आयेजन में +2 उच्च विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक कुमार सिंह, संजीव कुमार, महेश कुमार, महेंद्र महतो, विमलेन्दु कुमार त्रिपाठी,संत कुमार यादव , सुधांशु शरण, बीरेंद्र राणा , चंद्रशेखर कुमार सिंह आदि मौजूद थे। रेफरी एवं लाइनमेन की भूमिका मुख्य रूप से दीपक कुमार सिंह ,सीताराम रजक, योगेश कुमार यादव, राजेन्द्र सिंह ने निभाया।