ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News सिंदेवाही में बंटीभाऊ भागडिया के जन्मदिन के उपलक्ष मे फल वितरण

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
चिमूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कीर्तीकुमार उर्फ बंटी भाऊ भागडिया के जन्मदिन की अवसर पर ग्रामीण रुग्णालय सिंदेवाही मे फल वितरण किया गया. पूर्व जिला परिषद सदस्य नागराज गेडाम के मार्गदर्शन मे तथा युवा कार्यकर्ता आशिषभाऊ चिंतलवार के नेतृत्व में ग्रामीण रुग्णालय सिंदेवाही मे मरीजो को फल वितरण किया गया. इस अवसर पर जावेद पठाण, नारायण पराते,मानकर काकाजी, विजू कटारे,राहुल कावळे,राकेश मारशेट्टीवार,नितीन मगरे,प्रतिम नागोसे,पियुष गोपाले,रोशन अगळे,लाला जैस्वाल,वैभव मडावी,मोंटू आकनूरवार आदी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.