Madhya Pradesh News अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गुरुकूल के विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा : उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में जौहर दिखाकर जिले को गौरान्वित किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन ताल कटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में 17 – 18 जून 2023 को हुआ था । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के माध्यम से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । जिसमें गुरुकुल के 5 विद्यार्थियों ने सहभागिता की । जिसमें डोरवी गवालवंशी क्लास – 2 nd ( काता ) , ऋषि राय क्लास – 4 th ( कुमिते ) , शिवांश घोंगे क्लास 5 th ( कुमिते ) , देवानन्द राठौड़ क्लास 7 th ( कुमिते ) , यश राउत क्लास 9 th ( कुमिते इवेंट ) प्रमुख हैं।
सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र से नवाजा गया । मध्यप्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर और कराटे प्रशिक्षक विनोद गवालवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इसके पूर्व भी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतकर जिले का नाम रोशन किया है । 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले ने गुरुकुल के सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया । गुरुकुल की ओर से साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , प्राचार्या वागीशा आहूजा , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पावर ने भी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया ।