ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News शासकीय प्राथमिक विद्यालय नगांवा, विकासखंड -बड़वाह आज बच्चों को “श्रेष्ठ विद्यार्थी(बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर) के अवार्ड” से सम्मानित किया गया l

रिपोर्टर जाहिद अजमेरी आर खरगोन मध्य प्रदेश

विद्यालय में यह नवाचार कई वर्षों से किया जा रहा है इस नवाचार को करने का उद्देश्य बच्चों में दैनिक विद्यालय आने के प्रति रुचि पैदा करना तथा विद्यालय में की जाने वाली अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में सहभागिता करना होता है l विद्यालय में इस अवार्ड के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार “शिवानी देवका” द्वितीय पुरस्कार “सुनैना केवट” तथा तृतीय पुरस्कार “श्रीराम देवका” को दिया गया तथा चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार गुनगुन केवट को दिया गया l विद्यालय में किसी भी बच्चों को हीन भावना ना आए इसलिए सभी बच्चों को बाल पेन वितरित की गई l सभी बच्चे पुरस्कार पाकर हर्षित हो रहे थे l सत्र 2022- 23 में सत्र शुरू होने पर बच्चों को शिक्षक के माध्यम से बताया गया कि पूरे सत्र “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” नवाचार चलेगा जिसके अंतर्गत बच्चों को हर कार्य विधि के नंबर दिए जाएंगे, बच्चों के दैनिक विद्यालय आने पर, गणवेश पहनकर विद्यालय आने पर ,पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने पर तथा आपस में एक दूसरे का सहयोग करने के नंबर दिए जाते हैं l विद्यालय में प्रत्येक बच्चों के नंबर रजिस्टर में लिखे जाते हैं तथा महीने के अंत में सभी नंबरों की गणना की जाती है तथा महीनों वार सभी नंबरों को व्यवस्थित लिखा जाता है तथा साल के अंत में सभी नंबरों को टोटल किया जाता है जिन बच्चों के नंबर सबसे अधिक होते हैं उन बच्चों को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाता है तथा आने वाले नए सत्र में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जाते हैंl इसी कारण विद्यालय में सभी बच्चों को पुरस्कार दिया जा रहा है l पुरस्कार राशि शिक्षक अपने आपसी सहयोग से एकत्र करके बच्चों को पुरस्कृत करते हैं l बच्चों को इस गतिविधि के पुरस्कार प्रधानपाठक श्रीमती क्षमा निगम मैडम तथा शिक्षक विकास शर्मा की उपस्थिति में दिया गया तथा ग्राम के नागरिक के रूप में अजय केवट भी उपस्थित थेl शर्मा जी ने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर यह गतिविधि वह कई वर्षों से कर रहे हैं अपने तबादले की पूर्व के विद्यालय में भी यह गतिविधि करते आ रहे हैं तथा इसी गतिविधि के लिए इन्हें “दिल्ली आईआईटी” में “नेशनल अवार्ड” से सम्मानित किया गया था तथा राष्ट्रीय लेवल की मैगजीन में इस गतिविधि का विवरण भी दिया गया जिससे अन्य विद्यालय में भी शिक्षक इस गतिविधि को करवा कर लाभान्वित हो सके l यह गतिविधि शून्य निवेश पर आधारित है इस गतिविधि को करवाने पर कुछ भी खर्च नहीं आता है बल्कि इससे बच्चों के उज्जवल भविष्य पर बहुत अधिक अच्छा प्रभाव पड़ता है l विद्यालय में और भी कई नवाचार किए जा रहे हैं जिससे बच्चों को और अधिक फायदा हो रहा है l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button