Jharkhand News कोलियरी प्रबंधन और कांटा बाबू के अवैध खेल का बड़ा उजागर । महाप्रबंधक महेंद्र सिंह दूत ने पकड़ा ओभर लोड दो ट्रक।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के बेस्ट मोदिडिह कोलियरी में कोलियरी प्रबंधन, सेल्स मैनेजर और कांटा बाबू के मिलीभगत से डिओ ट्रकों में पेपर से अधिक कोयला भर कर भेजने का खेल अरसे से चला आ रहा। इसका खुलासा तब हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक़ महेंद्र सिंह दूत ने बेस्ट मोदिडिह टीसीसी चेक पोस्ट से गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या यूपी 65F T9813 और UP 52 T 8463 को टीसीसी चेक पोस्ट से पकड़ा। बताया जाता है कि कोलियरी के एजेंट मैनेजर चेक पोस्ट पर मौजूद थे। महाप्रबंधक एमएस दूत द्वारा चेक पोस्ट से युक्त दोनों ट्रकों को वापस कांटा घर ले जाने की बात सुनकर कोलियरी प्रबंधन के चेहरे पीले पड़ गए । सूत्रों की माने तो दोनों ट्रकों में लगभग 3 टन 700 किलो कोयला पेपर से अधिक लोड मिला। दुबारा वजन के समय कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मौजूद थे । युक्त ट्रकों को कोलियरी के टीसीसी चेक पोस्ट पर लाकर खड़ी कर दी गई है । इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक से सम्पर्क साधा गया l