Maharashtra News रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे समेत इन जिलों में 21 जुलाई तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

रिपोर्टर गुलजार शेख कल्याण महाराष्ट्र
मुंबई: के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह से भारी बारिश हुई, लेकिन इससे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा । अधिकारी के मुताबिक, रविवार सुबह से महालक्ष्मी, भायखला, मालाबार हिल्स, माटुंगा, सायन, बांद्रा, सांताक्रूज, अंधेरी सहित कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश हो रही है। हालांकि, शहर में कहीं भारी जलभराव नहीं हुआ। इसके अलावा ट्रेन सेवा सामान्य रूप शुरू रही।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिम उपनगरों में 4 दिनों से हो रही बारिश में सबसे ज्यादा शनिवार सुबह 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 65.50 मिलीमीटर, 19.74 मिलीमीटर और 23.56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पुणे सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जुलाई तक
रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार के लिए पालघर, ठाणे, मुंबई, सिंधुदुर्ग, जलगांव, कोल्हापुर, सतारा, औरंगाबाद, जालना, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों में
मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 24 घंटों में झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 16-18 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 18- 20 जुलाई तक और गुजरात में 19-20 जुलाई तक इसी तरह की बारिश होने की उम्मीद है।