गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News कार्यक्रम बच्चों ने सुना देखा अतिथियों ने पर्यावरण को जंगल बचाएंगे संकल्प के साथ पौधे लगाएं

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात 

शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खजूरी के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खजूरी में स्कूल चले हम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया , सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सोनल भाबर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डाबर, ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच रुसमाल मेड़ा, गणमान्य नागरिक जसवंत भाबर जी, ग्राम तड़वी सावन सिंग, संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर , अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रधान पाठक संजय कुमार धानक द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया। तथा स्कूल चले हम पर 100 प्रतिशत छात्र छात्राओं का प्रवेश दिलाने का संकल्प लिया गया । ग्राम सरपंच रूसमल मेड़ा ने शाला में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। । तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डाबर ने बताया कि सभी बच्चों को मन लगाकर पड़े , तथा खेलो में आगे आवे। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक जसवंत भाबर ने शाला के समस्त बच्चो को एक लक्ष्य रख कर आगे बड़ने हेतु प्रेरित किया गया। सब बड़े सब पड़े। अंत में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया सोनल भाबर जी विषय वार वस्तु को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं को बताता की , विज्ञान से हम वैज्ञानिक , गणित से इंजीनियर , समाज शास्त्र से सामाजिक कार्यकर्ता आदि हम बन सकते है ।

अध्यक्ष महोदया ने शाला के विकास हेतु शाला में बालक और बालिका शौचालय और हाई स्कूल बनाने का आश्वासन दिया गया । साथ ही परिसर का समतलीकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कंचन सामाजिक संस्था संपूर्ण भारत के संरक्षक के सभी बच्चों को मिठाई खिलाई बच्चों को प्रोत्साहन किया । इस अवसर पर । जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया सोनल भाबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डाबर, जसवंत भाबर, ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच रूसमाल मेड़ा , तड़वी सावन सिंग, संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक कंचन सामाजिक संस्था के राजू धानक द्वारा छात्र छात्राओं को खेल सामग्री पेन पुस्तक भेंट किया गया । साथ ही अतिथियों ने स्कूल में साल का प्रथम त्योहार की शुरुआत दिवासा हरियाली अमावस्या महोत्सव बधाई देते हुए पर्यावरण स्वच्छ स्वच्छ रहे पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ उपस्थित हुए। कार्यक्रम सफल संचालन प्रधानाध्यापक संजय धानक ने तथा आभार रवि शंकर श्री वास्तव खजुरी ने माना।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button