Uttar Pradesh News सावन माह की शिवरात्रि पर काबड़ियों ने किया जल अभिषेक

ब्यूरो चीफ सुमित कुमार तिवारी जालौन उत्तर प्रदेश
माधौगढ़ तहसीलक्षेत्र के ग्राम महाराजपुरा के प्रथम तूफानी डॉक काबड़ियों ने कम समय लगभग साढ़े आठ घंटे में लगभग 160 कि.मी.की दूरी तय करके विठूर से जल भरकर डांढे मंदिर महाराजपुरा में विराजमान भगवान महादेव का जल अभिषेक किया काबड़ियों का नेतृत्व तेज सिंह, पप्पू सिंह, झब्बू सिंह राजावत ने किया काबड़िया अजय राजावत, विनीत राजावत, अवधेश राजावत,विनय राजावत, राजेश भदौरिया, योगेंद्र भदौरिया (फ़ौजी ),रामू राजावत, पवन राजावत,लल्लू राजावत, अनूप राजावत, नरेश राजावत,अंकित राजावत, निखिल राजावत,आशुतोष राजावत,नारायण सिंह, गोलू परिहार,राजन राजावत, विष्णु राजावत,अनुभव राजावत,राघवेंद्र राजावत, विकास राजावत, सुमित राजावत,पंकज तोमर, शिवम तोमर, धीरज बाबा सहित काबड़ियों ने रात्रि 12 बजे विठूर से चलकर आज सुबह करीब 8:30 बजे मंदिर पहुंच कर हर हर महादेव के उद्घोष से भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया !