ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News  उद्धव के बयान पर बावनकुले का तीखा प्रहार, बोले- नागपुर की जनता चप्पल से मारेगी

रिपोर्टर राहुल किंदरले नागपुर महाराष्ट्र

नागपुर: उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि, राज्य को कलंकित करने वाले एक व्यक्ती ने कल देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ़ जो बाते कही। वह बेहद निंदनीय है। जिस व्यक्ति की कोई हैसियत नहीं वह नागपुर में आकार उस व्यक्ती के बारे में बोल रहा जिसने अपनी मेहनत से पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री का पद हासिल किया। बावन कुले ने कहा कि, इस बयान को लेकर नागपुर की जानता आप को चप्पलों से मारेगी। इसी के साथ यह चेतवनी भी दी कि, दोबारा अगर ऐसा बयान दिया तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता सबक सिखाएंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button
05:58