उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News होटल/ढाबे की आड़ में शराब बेचने/ पिलाने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही.

अवैध शराब तस्करी, शान्ति व्यवस्था भंग करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर कुल 09 लोगों को किया गिरफ्तार.

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में  जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष थल उ0नि0 योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान थल क्षेत्र में रावत जनरल स्टोर में सुरेश सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम दाफिला थाना थल पिथौरागढ़ को 52 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना थल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान धर्मशाला लाईन लाईन स्थित ढाबे में महेन्द्र बोरा पुत्र मंगुवा बोरा निवासी बुंगल, नेपाल हाल निवासी लिन्ठ्यूड़ा को 3 बोतल 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में उ0नि0 आरती द्वारा कमल कुमार पुत्र श्यामू राम निवासी विण को शान्ति व्यवस्था भंग करने में धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया तथा इसी क्रम में उ0नि0 प्रियंका मौनी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक नवीन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी खटीमा को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी श्री संजीव कुमार द्वारा भोजराज बोरा पुत्र राम सिंह बोरा निवासी ग्राम कनार को अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा,गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया। अपर उ0नि0 अर्जुन सिंह मय झूलाघाट पुलिस द्वारा मनोज राम पुत्र स्व0 पुष्कर राम निवासी खरक्यूड़ा थाना झूलाघाट को सरेआम उत्पात मचाकर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी चौकी प्रभारी वड्डा द्वारा दो लोगों क्रमशः नारायण स्वरूप पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जीबी थाना जाजरदेवल तथा राजेन्द्र राम पुत्र गोपाल राम निवासी स्यूनी गांव थाना जाजरदेवल को लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 अम्बी राम कोतवाली धारचुला द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक पुष्कर सिंह धामी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बगीचा ग्वालगांव को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 70 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button