Maharashtra News मुल तहसील में अवैध खाद विक्रेता गिरफ्तार

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
बताया गया है कि उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के जुनासुरला गांव में छापा मारा और अवैध उर्वरक की बोरियां जब्त कीं. इस संबंध में बताया गया कि जेके फर्टिलाइजर आनंद (गुजरात) की फैक्ट्री में निर्मित भूमि रस जैविक खाद की 346 बोरियां जब्त की गईं। यह बोरी राजुरा तहसील के पांचला गांव निवासी 30 वर्षीय अमोल मडावी के पास से जब्त की गई। जूनासुरला के वासुदेव समर्थ के आवास पर किसानों को अवैध रूप से बिक्री करते हुए रख्कर को गिरफ्तार किया गया। खाद की इन बोरियों की कीमत करीब पांच लाख उन्नीस हजार रुपये बताई जा रही है। बिना किसी प्रकार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के अवैध रूप से खाद का भंडारण करना और इसे बेचना अपराध माना जाता है।
उक्त कार्रवाई नागपुर संभागीय कृषि संयुक्त संचालक राजेंद्र साबले, कृषि विभाग चंद्रपुर जिला अधीक्षक शंकरराव तोतावार, कृषि उपसंचालक चंद्रकांत ठाकरे, जिला कृषि विकास अधिकारी वीरेंद्र राजपूत आदि घुनावत, तहसील कृषि अधिकारी भास्कर गायकवाड, लोकेश कटरे के मार्गदर्शन में की गई. , श्रवण बोडे. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी, कृषि सहायक विनोद निमगड़े, पंजाब राव राठौड़ आदि का भी सहयोग मिला है. मालूम हो कि कृषि विभाग की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए अवैध खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.