Maharashtra News जय संघर्ष संस्था प्रणीत सिंदेवाही द्वारा वाहन चालक-मालिक संघ की कार्यकारिणी की घोषणा
शहर के महालक्ष्मी मंदिरों में बैठक हुई

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सिदेनवाही कस्बे के महालक्ष्मी मंदिर में वाहन मालिक संघ की एक बैठक आयोजित की गई.
सिंदेवाही तालुका में सभी वाहन चालकों-मालिकों की वर्तमान तालुका में नियुक्ति संस्थापक अध्यक्ष .संजय जी हल्नोर
संस्थापक उपाध्यक्ष संतोषजी कलवणे के आदेशानुसार महाराष्ट्र कोर कमेटी और विदर्भ कोर कमेटी की सहमति से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष, चंद्रपुर जिला सह सचिव प्रशांत खानके, सिंदेवाही तालुका के जिला प्रचार प्रमुख चंदू डोंगरवार. एक कार्यकारी नियुक्त किया गया है.
तालुका अध्यक्ष- अरविंद कुमारे
तालुका उपाध्यक्ष-
चन्द्रशेखर इंगोले
तालुका सचिव-राकेश पाकमोडे
तालुका संयुक्त सचिव-देवेंद्र हजारे
तालुका कोषाध्यक्ष-राकेश कोवे
तालुका प्रचार और प्रसार के प्रमुख
दिलीप गुणशेतिवार
तालुका योजना प्रमुख
सुमित हटकर
तालुका आयोजक बालू सोयाम
तालुका संपर्क प्रमुख वासुदेव आदि
तालुका मीडिया प्रमुख- प्रशांत सहारे
उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया है. .चंद्रपुर जिला संयुक्त सचिव प्रमशात खनके, चंद्रपुर जिला प्रचार प्रमुख ने आई कार्ड और नियुक्ति पत्र दिया. और अगले कदम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं.