Maharashtra News सिंदेवाही तहसील में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
सिंदेवाही तहसील के सिंदेवाही- लोनवाही, नवरगाव,अंतरगाव, पलसगाव जाट,गुंजेवाही आदी जगह पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. सिंदेवाही लोनवाही में जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज मुस्लिम भाईयों ने अदा की.
बरसात की वजह से सिंदेवाही तहसील के ईदगाह में नमाज नही हुई, सभी मस्जिदो में ईद-उल-अजहा की अदा की गई.
ईद-उल-अजहा की नमाज जामा मस्जिद सिंदेवाही के इमाम ने पढाई. हिंदुस्तान के अमन एंव शांती के लिये दुवा मांगी. जामा मस्जिद सिंदेवाही लोनवाही के अध्यक्ष रफिक अहमद शेख ने सभी मुस्लिम भाईयोंको ईद की मुबारक बात दी. सिंदेवाही के ठाणेदार तुषार चव्हाण ने सभी मुस्लिम भाईयो को शुभेच्छा दि. इस अवसर पर नगरसेवक युनुस शेख,जमील अहमद शेख,जामा मस्जिद के पूर्व अध्यक्ष रसूल खान पठाण, इस्माईल शेख, प्रा.रिजवान शेख, नासिर अन्सारी,आसिफ कुरेशी, सुभान पठाण,जाहीद पठाण,वहाबभाई सैय्यद,नोमान कुरेशी,सलीम खान पठाण, गुलाम हुसेन शेख,खालीद पठाण आदी उपस्थित थे. इस दौरान पोलीस स्टेशन सिंदेवाही के ठाणेदार तुषार चव्हाण के मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक सागर महल्ले, गोपनीय विभाग के रणधीर मदारे के उपस्थिती मे पोलीस का बंदोबस्त रखा था. मुस्लिम भाईयों ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी. सिंदेवाही तहसील मे शांतीमय वातावरण मे ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. 
Subscribe to my channel