Rajasthan News केंद्र की योजनाओं का लाभ लाभार्थी को उनके ख़ातो के माध्यम से सीधा मिल रहा है- सुमेधानंद सरस्वती
गोविन्दगढ़ में हुआ लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थानी परंपरा में लाभार्थियों का साफा बांधकर किया सम्मान

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमू गोविन्दगढ़ में एनएच स्थित राधाकृष्ण गार्डन में मंगलवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रामलाल शर्मा ने की। सैकड़ों की संख्या में चौमूँ विधानसभा से पहुँचे लाभार्थियों का सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक शर्मा ने राजस्थानी परंपरा में साफ़ा बांधकर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और महिला लाभार्थियों को शाल और दुपटा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी ने भोपाल मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम को लाइव सुना। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश के किसी भी कोने के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सीधा उनके खातों के माध्यम से मिल रहा है।
देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विश्व पटल पर अग्रणी देशों के रूप में आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की पिछले नौ वर्षों में चलायी जा रही महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं यथा आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या योजना, मातृत्व योजना आदि योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी लोगों को दी। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि से आज किसानों को सम्मान के साथ साथ संबल भी मिला है, तो वहीं दूसरी ओर हिन्दू आस्था का प्रतीक भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है और मोदी सरकार के नेतृत्व में ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने का ऐतिहासिक फ़ैसला लिया गया। आज देश तीव्र गति से विकसित भारत की ओर क़दम बढ़ा रहा है। इस मोके पर भाजपा गोविन्दगढ़ मण्डल महामंत्री जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष भगवान सहाय फ़ोज़ी, शंकर लाल रेगर, गोपाल डेनवाल, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, सुरेश सेनी, त्रिलोक लोचिब, रामावतार राजोरिया, कैलाश कुमावत, रामसहाय, सहकारी समिति अध्यक्ष भँवर देवंदा, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, ज्योति कुमावत, भाजयुमो अध्यक्ष योगेश यादव, सीताराम यादव, सुरेश अग्रवाल, महेश शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, श्रवण बागवान, गोपाल पटवारी सहित सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।