ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय देकर पैसे लौटाए वापस

  रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान  

बाड़मेर धोरीमना गुड़ामलानी रोड़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने कीड़ी नगरा देने के लिए एक व्यक्ति सदराम गोदारा निवासी उड़ासर 24 जून शनिवार को आया उसकी जेब से 40 हजार रुपए गिर गए इधर उधर ढूंढा मिले नहीं निराश होकर वापस आया उस दिन संजोग उसका बेटा हनुमान बागेश्वर धाम पर गया हुआ था बापजी से आग्रह किया महाराज जी मेरे पिताजी के 40 हजार रूपए गुम गए महाराज जी ने कहा मंगलवार को दोपहर 12: बजे से पहले पहले केशा राम सुथार के नायरा पेट्रोल पंप पर पहुंचा देगा ओम प्रकाश गौड़ नाम के व्यक्ति को मिले हैं आचर्य की बात है रियल में आज ठीक 11 बजे लगभग ओमप्रकाश / कालूराम गोड निवासी मिठड़ा मेरे पेट्रोल पंप पर आया और 40 हजार रुपए दे कर गया बोला कि कोई आपके पंप पर आए पूछे तो वापस देना और बालाजी महाराज की कृपा से उस व्यक्ति मेने फोन करके बुलाया और रुपए वापस लौटाए धन्य हो प्रभु बागेश्वर धाम की ओर उस ईमानदार व्यक्ति को धन्यवाद यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button