उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News पट्टी कफोलसयू की ग्राम सभा ध्वीली बिष्ट मे लगा निशुल्क नेत्र शिविर

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
विकास क्षेत्र कल्जीखाल की पट्टी कफोलसयू के ग्राम सभा ध्वीली बिष्ट हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल तथा श्री मनीष खण्डूरी जी व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमन्त मोहन बिष्ट जी के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 68 लोगो की जांच हुयी तथा 19 लोगो मे मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी तथा उन लोगो का निशुल्क ऑपरेशन हेतु 28 तारीख को निशुल्क वाहन आएगा तथा उसके बाद उनका निशुल्क ऑपरेश व चश्मे दवाई आदि दी जाएगी !
Subscribe to my channel