Uttarakhand News बाइक सवार की होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया अचानक से प्राइमरी स्कूल के गेट से जा टकराया जिस कारण उक्त बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
विकास नगर देहरादून उत्तराखंड की पढ़ने वाली डाकपत्थर टौंस कॉलोनी मैं बाइक सवार से नेहरू मार्केट डाकपत्थर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार की होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार अचानक से प्राइमरी स्कूल के गेट से जा टकराया जिस कारण उक्त बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है और स्कूल का गेट टूट गया और गेट का एक सरिया बाइक सवार के गले में घुस गया। और एक सरिया से बाइक सवार का सिर और चेहरा छिल गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन गोसाई ने बाइक सवार के गले से सरिया निकालकर उसे सी०एच०सी विकासनगर भर्ती कराया परंतु हालात गंभीर होने की वजह से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया पूछताछ के दौरान उक्त बाइक सवार का नाम राकेश पुत्र संतराम निवासी जस्सोवाला बताया गया है, आपको बताते चलें की चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गोसाई देवदूत बनकर आए और उक्त बाइक सवार व्यक्ति की उचित मदद करते हुए मानवता का परिचय दिया है और अब उक्त बाइक सवार व्यक्ति स्वस्थ बताया जा रहा है ,चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गोसाई अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता के प्रति इमानदारी से अपनी सेवा देते रहते हैं,
Subscribe to my channel