Chhattisgarh News सीडब्ल्यूसी ने रुकवाई नाबालिग की शादी, परिजनों ने मामला छिपाने की कोशिश की
रायगढ़ में सीडब्ल्यूसी ने एक नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई.इसके बाद परिवार को चेतावनी देकर आगे की कार्रवाई करने के लिए दफ्तर बुलाया है.

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
रायगढ़ :सरकार नाबालिग बच्चों की शादी ना करने की सलाह परिजनों को देती है. बावजूद इसके ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब परिजन नाबालिग बच्चों से शादी कराने से बाज नहीं आते. छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले में विज्ञापनों के साथ महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम आयोजित करती है. लेकिन इसके बाद भी कई परिवार ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखकर नाबालिगों की शादी कर रहे हैं. सीडब्ल्यूसी ने रुकवाई नाबालिग की शादी :ऐसा ही एक मामला रायगढ़ में सामने आया है, जहां के सारंगढ़ में सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) ने नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई है. टीम को नाबालिग के शादी होने की जानकारी मिली थी, जिसमें ये कहा गया था कि ठाकुर परिवार अपने घर की 16 साल की बच्ची की जबरन शादी करा रहा है. इस बात की जानकारी लगने के बाद अफसरों की टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग की शादी रुकवाई.घरवालों ने शादी की बात से किया इनकार : जैसे ही अफसरों की टीम मौके पर पहुंची तो परिवार ने नाबालिग की शादी की बात से इनकार किया. इस पर अधिकारियों ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए परिवार को ऑफिस बुलाया है. मौके पर अधिकारियों ने पाया कि बच्ची के हाथों पर मेहंदी और हल्दी लगी थी. लड़की के परिजन अफसरों को देखते ही मौके से गायब हो गए थे. पूछे जाने पर मंदिर में दर्शन करने का बहाना बनाया गया, जिसके बाद अफसरों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. रायपुर में मंडरा रहा पीलिया का खतरा Jaundice spread in Khursipar : दुर्ग का खुर्सीपार बना पीलिया का हॉट स्पॉट ! बिलासपुर में गंदे पानी की सप्लाई से पीलिया की दहशत, निगम क

Subscribe to my channel