Chhattisgarh News योजना दम तोडऩे की कगार पर, एक भी लाभार्थी नहीं मिले गरीबों को योजनाओं से लाभ पहुंचने के बजाय अपने परिजनों को कर रहे उपकृत
बाबू स्तर का ही काम चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही हो रहा है

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
राजीव गांधी आश्रय योजना में सीएम भूपेश ने घोषणा की थी, जिन्हें पट्टा मिला है उनको फ्री होल्ड किया जाएगा लेकिन चार-पांच महीने में एक भी पट्टा फ्री होल्ड नहीं हुआ है
रायपुर राजीव गांधी आश्रय योजना में सीएम भूपेश ने घोषणा की थी, जिन्हें पट्टा मिला है उनको फ्री होल्ड किया जाएगा लेकिन साढ़े चार साल में एक भी पट्टा फ्री होल्ड नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाएं तो गरीबों और जरुरतमंदों को फायदा पहुंचने का है। गरीब और मिस्कीनों के कल्याण के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं लाती है ताकि गरीब मिस्कीनों का कल्याण हो लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से जान कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पात्र लोगों को नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे सरकारी अधिकारी कर्मचारी सर्कार की योजनाओं को पलीता लगाने बैठे हैं।मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, भूमिहीनों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। इन सबके लिए योजनाएं भी अच्छी-अच्छी सरकार ने लाई है परन्तु अधिकारियों की लापरवाही ने सब गुड़ गोबर कर दिया है। योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही है। राज्य सरकार द्वारा हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने के लिए जगह जगह घोषणाएं की जा रही है। परन्तु धरातल में सब गायब है। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी आश्रय पट्टे को फ्री होल्ड करने की घोषणा भी किया था लेकिन आज तक एक भी राजीव गांधी आश्रय पट्टाधारी को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है जबकि अधिकारी सिर्फ दावा कर रहे हैं

Subscribe to my channel