छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News डबल मर्डर : दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, जानिए पूरा माला

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

एक माह पहले हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, बीते 22 मई को कसडोल थानांतर्गत सिद्धखोल स्थित जलप्रपात के पास संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश मिली थी। शव की पहचान लक्ष्मी मानिकपुरी के रूप में हुई थी, जो दो दिन से लापता थी। साथ ही महिला का पति भी लापता था। महिला के लाश के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस परिजनों सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही मृतका के दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी (41) पर शक था। उसे हिरासत में लिया। पहले तो वह कई प्रकार की कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है। पांच लाख रूपया दिया था दामाद आरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सास-ससुर को पांच लाख रूपए गारंटर बनकर दिलवाया था, लेकिन दामाद को यह बात पता चली कि सास-ससुर वह पैसा नहीं लौटाएंगे। जिसके बाद पैसा डूबने के डर से आरोपित दामाद ने सास और ससुर की हत्या करने की योजना बनाई। पत्थर से मारकर सास की हत्या आरोपी ने अपनी सास लक्ष्मीबाई मानिकपुरी को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर कसडोल से सिद्धखोल जलप्रपात मोड के पास ले गया। जहां मुंह दबाकर और पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीटकर झाड़ियों में छुपाकर रख दिया। पुलिस ने हत्या से संबंधित घटना में प्रयुक्त पत्थर के बरामदगी की गई। इधर आरोपित ने ससुर नेहरू दास की भी हत्या करने की बात कह रहा है, लेकिन शव अभी भी बरामद नहीं हुआ है, जिसे पुलिस खोज कर रही है। नेहरू की लाश ढ़ूंढ रही पुलिस आरोपी ने बताया कि उसने ससुर नेहरू दास मानिकपुरी की भी गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसके शव को जला दिया है। फिलहाल पुलिस को नेहरूदास का शव नहीं मिला है। पुलिस शव का पतासाजी में जुटी हुई है। बलौदाबाजार एसडीओपी अभिषेक सिंह का कहना है कि लगातार पुलिस की विवेचना के आधार पर सास-ससुर के हत्यारे दामाद को पुलिस ने पकड़ा है, अभी ससुर नेहरू दास का शव नहीं मिला है, विवेचना जारी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button