छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News जंगली सुअर ने किया हमला, किसान दंपति हुए घायल

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

राजिम क्षेत्र में इन दिनों जंगली सुअर का आतंक बढ़ गया है। राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद, रावड़, पोखरा, हथखोज, पसौद, रोबा सहित दर्जनों गांवा में जंगली सुअर का आतंक जारी है। वहीं धमतरी जिले के ग्राम नवागांव, बढ़ेनी, भेण्ड्री, बड़े करेली, परेवाडीह, दमकाडीह, चंदना, चमसूर में भी जंगली सुअर का आतंक देखने को मिल रहा है। इसके आतंक से किसान व ग्रामीणों काफी परेशान है। किसान अपनी खेती किसानी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम भेड्री के कृषक परिवार केदारनाथ साहू एवं उनकी पत्नी तामिन बाई साहू खेत में काम कर रहे थे उसी वक्त सूअर ने प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। जिसमें उनके हाथ, पैर, कमर सहित अन्य हिस्से में चोट लगी है। वहीं इस तरह की घटनाएं आसपास के ग्रामों में भी मिल रही है। पिछले दिनों ग्राम बुडे़नी में भी सूअर के हमला से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होकर इलाज कराना पड़ा। इधर राजिम क्षेत्र के ग्राम हथखोज में भी ग्रामीण धनाजी जोशी पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस हमले से धनाजी गंभीर रू से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए राजिम सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जंगली सुअर के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग वन विभागव प्रशासन से किया है। जिससे वे सुरक्षित रूप से अपना खेती किसानी का कार्य संपादित कर सके। आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश को लेकर पालकों से किस्तों में ले रहे थे पैसे : ऐसे हुआ मामले की खुलासा, कलेक्टर ने किया बर्खास्त जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पैसे लेकर बच्चों का प्रवेश दिलाने का मामला सामने आया है। प्रवेश दिलाने के नाम पर संस्था के संविदा कर्मचारी किस्तों में पैसे की डिमांड करते थे। पालकों की शिकायत के बाद मामला कलेक्टर के पास पहुंचा। मामला बालौद जिले के डौंडी स्कूल का है। पालकों ने लगाया आरोप – 4 से 5 हजार रुपए की थी डिमांड
पालकों ने आरोप लगाया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय डौंडी में सत्र 2023-24 में विभिन्न कक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर संस्था के संविदा कर्मचारी मोहित कुमार धनकर (भृत्य) द्वारा राशि की मांग की जा रही थी। हर बच्चों के लिए 4 से 5 हजार रुपए की डिमांड थी। कुछ पालक बच्चों के भविष्य को देख कर पैसे देने को राजी भी हो गए और उन्हे किस्तों मे 2 हजार 1500 की रकम मोहित को दे दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पैसे लेने के बाद भी उन बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ। शिकायत पर कलेक्टर ने बनाई जांच समिति मामले की शिकायत कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में की गई। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने 2 सदस्यीय समिति बनाकर इसकी जांच करवाई और स्कूल के प्राचार्य और मोहित कुमार धनकर को नोटिस देकर उनका बयान भी दर्ज करवाया गया। 20 जून को हुए बयान में मोहित कुमार धनकर ने पालको से राशि वसूलने की बात स्वीकार की। जिसके बाद जांच कमेटी ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी। भृत्य को किया बर्खास्त जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मोहित कुमार धनकर भृत्य संविदा के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम दो सामान्य (1) के उपनियमों के विपरीत पाते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बेटे ने की पिता की फावड़ा मारकर हत्या, ये वजह आई सामने, जानिए पूरा मामला एक युवक ने अपने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश का नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोरबा जिले के कोरबी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नवापारी पंडरीपानी निवासी रूपसिंह उर्रे (40) की 15 जून की शाम को गांव के नाले में लाश मिली थी। ग्रामीणों ने शव देखकर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना वाले दिन रूप सिंह घर में अकेला था। उस वक्त उसका बेटा संतराम(19) ही घर आया था। इसके बाद पुलिस ने संतराम को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संतराम ने बताया कि आए दिन मेरा पिता शराब पीकर झगड़ा करता था। मैं परेशान हो गया था। मैं जब 15 जून की दोपहर को घर पहुंचा था। उस वक्त भी वह मेरे से झगड़ा कर रहा था। इसलिए मैंने पिता को मार दिया। किसी को शक न हो इसलिए उसके शव को नाले में फेंक दिया था। फावड़े को भी दूसरी जगह छिपा दिया था। घर के आगन में खून के धब्बे पड़ गए थे। उसे गोबर से लीप दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button