छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News दल्ली राजहरा परंतु नगरपालिका अध्यक्ष को यह भी याद रखना चाहिए कि दल्लीराजहरा की जनता के देखभाल के लिए उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष बनाया गया है।

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

बालोद :  जनता की तो छोड़ो महोदय तो नगरपालिका से रिटायर्ड कर्मचारियों जो हमेशा इनके इशारों पर दौड़ते रहते है। उनकी ही सुध नही लेते तो जनता की क्या ही देखभाल करेंगे नगरपालिका रिटायर्ड कर्मचारी मोहन ठाकुर पिछले 26 माह से अपने ग्रेजवेटी का पैसा मांग रहा नगरपालिका इन्हें बता रहा कि पैसे नही है इसलिए भुगतान नही कर रहा। करोड़ो का ठेका कर हर माह बिल निकाल रहा पर कर्मचारी के रिटायर्ड होने के बाद उनका ही ग्रेजवेटी का पैसा नगरपालिका से दिया नही जा रहा अब बात करते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका में पेश किए लाभ के बजट पर तो कुल आय में आकड़ो की जादूगरी कर मात्र 61 हजार रुपये बचा कर नगर पालीका को लाभ में लाने का श्रेय लेने वाले महोदय आप टैक्स व अन्य माध्यमों से प्राप्त राशि भी पूरी खर्च नही कर पाए मतलब की आपने नागरिकों के लिए कोई ठोस योजना नही बनाई तभी तो प्राप्त राशि आपको अधिक लगी जिसे आपकी निष्क्रियता के कारण खर्च ही नही किया जा सका।

एक ओर जनता कई तरह की समस्याओं से आये दिन जूझ रही उनकी समस्याओं को हल करने नगरपालिका के पास राशि नही होती तो वही दूसरी ओर जनता से प्राप्त पैसों को आप लोग खर्च ही नही कर पा रहे तभी तो लाभ का बजट पेश कर रहे ये कैसी सरकार चला रहे आपको तो जनता से प्राप्त पैसे कम पड़ने चाहिए व सरकार से अतिरिक्त पैसों की मांग करनी थी नगर पालिका में घाटे का बजट पेश होता तो जनता को समझती की अध्यक्ष ने विकास करने पूरा पैसा लगा दिया बजट कम पड़ गया तो राज्य सरकार से भी पैसा लाकर लोगो का काम कर रहा इसलिए बोलते हैं। की नेताओं का पढ़ा लिखा होना जरूरी है। पर इन्हें कौन समझाये की नगर पालिका अध्यक्ष महोदय आपको नगरपालिका को लाभ में लाने नही  !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button