Chhattisgarh News रोजगार गारंटी का काम में हो रहा बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार, ग्रामीणों की मजदूरी में हुआ घोटाला।

रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़
बिहारपुर जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमझर के जूड़वनिया गांव में रोजगार गारंटी अंतर्गत डबरी निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी व ग्रामीणों की हाजिरी में घोटाला होने की मामला सामने आया है। नंद कुमार यादव पिता दंगल के नाम पर डबरी निर्माण कार्य रोजगार सहायक मुकेश सिंह व उसके मेट सुरेश यादव द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मेट, के द्वारा डाबरी पर जाकर के मास्टर रोल भरते समय किसी का हस्ताक्षर मौके पर नहीं करता है
और दिखावा के लिए मास्टर रोल भर कर ले जाता है इसके बाद उसको फाड़ कर फेंक देता है घर में जाने के बाद नए सीरियल से मास्टर रोल भरकर जनपद में जमा कर देता है। और लोगों का गोदी खोदने के बाद भी उनका पैसा नहीं मिल रहा है और हाजिरी नहीं चल रहा है ग्रामीण के कुछ लोगों से काम कर के उनका न हीं हाजिरी चढ़ा रहा है और न हीं उनका पैसा मिल रहा है। वही नंद कुमार यादव ने कहा कि मेरे नाम से ही डबरी पास हुआ है लेकिन मुझे आय व्यय की कोई जानकारी नहीं है। यहां तक की मेट के द्वारा हमें व हमारे परिवार को मजदूरी नहीं करने देता है और महिला लोग मजदूरी करते भी हैं तो उनके खाते में पैसा नहीं आता है।


Subscribe to my channel