Chhattisgarh News इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की होगी जांच, CM भूपेश बघेल बोले .
इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की होगी जांच, CM भूपेश बघेल बोले- दोषियों को मिलनी चाहिए सजा .

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
मास्टरमाइंड मनदीप कौर पति के साथ गिरफ्तार, 5.75 करोड़ बरामद, दो अभी.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में 28 जून को होगी सुनवाई, सभी आरोपियों.
लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या करने वाले मनोज का कुबूलनामा, ‘मुझे.
लंदन में हैदराबाद की छात्रा की चाकू मारकर निर्मम हत्या, दो आरोपियों.
गहरी नींद में सोने का उठाया फायदा, आधी रात में पत्नी ने किया ऐसा.
रायपुर: इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की कोर्ट ने फिर से जांच करने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि उच्च न्यायालय ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों के गबन के प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की जांच की अनुमति दे दी है। नार्को टेस्ट में प्रमुख अभियुक्तों में से एक उमेश सिन्हा ने बताया था कि उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल व रामविचार नेताम सहित कई भाजपा नेताओं को करोड़ों रुपए दिए थे। बैंक संचालकों सहित कई अन्य लोगों को भी पैसे दिए गए। भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। दोषियों को सज़ा मिलनी ही चाहिए। मामला डेढ़ दशक पुराना है, लिहाजा 17 साल पुराने इस मामले की फाइल विधानसभा चुनाव से पहले खुलने की खबर से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इंदिरा बैक घोटाले का नाम जब सामने आया था तब मैनेजर के नार्को टेस्ट में घोटाले से जुड़े सफेदपोशों के नाम सामने आए !


Subscribe to my channel