Maharashtra News मुल में मुनगंटीवार के नेतृत्व मे कार्य करने का कार्यकर्ताओं का फैसला
23 जून को चंद्रपूर जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का नागरी सत्कार.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
गत कुछ दिनों से भाजपा की वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री शोभाताई फड़नवीस का कार्यकर्ताओं के साथ अपनापन कम होने की बात को लेकर नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ जुड़कर भाजपा के लिए कार्य करने का फैसला लिया है।यह बात भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष अविनाश जगताप ने पत्र परिषद में बताई।23 जून को पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का मित्र परिवार द्वारा नागरी सत्कार किए जाने के बारे में भी उन्होंने बताया।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी के संबंध में उन्होंने बताया कि चंद्रपुर के मातोश्री वृद्धाश्रम में आयोजित समारोह को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की थी।लेकिन समारोह के लिए कार्यकर्त्ताओंके प्रवेश पास रद्द किए गए। इस कारण से उस समारोह में कार्यकर्तागण इच्छा होने के बावजूद उपस्थित नहीं रह सके थे। इस प्रकार से कार्यकर्ताओं के बारे में उनकी नीति ठीक ना होने से अंततः पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ कार्य करने का सभी कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया है।विदित रहे कि सुधीर मुनगंटीवार राज्य मंत्रीमंडल में दोबारा मंत्री बनने के बाद यहां पर अभी तक नागरी सत्कार नहीं हुआ था।मुनगंटीवार ने उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किया है। बहरहाल, शोभाताई फड़नवीस से नाराज होकर मुनगंटीवार के साथ जुड़े मित्र परिवार ने उनका नागरी सत्कार आयोजित किया है। इस पत्र परिषद में पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति अमोल चुदरी, गजानन वलकेवार,प्रशांत बोबाटे, लोकनाथ नर्मलवार, संजय मारकवार आदि उपस्थित थे।
Subscribe to my channel