ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News एटीएम में ग्राहकों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

रिपोर्टर गुलजार शेख कल्याण महाराष्ट्र

मालाडः एटीएम में रूपये डिपाजिट करने में मदत करने के बहाने ग्राहकों को ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को कुरार पुलिस ने धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार दिंडोशी के वैद्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से सटे एटीम मशीन में बीते दिनों रूपये जमा कराने गई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रूपये जमा करने में मदत करने के बहाने 50 हज़ार रूपये लेकर महिला को गुमराह कर आरोपी फरार हो गए। सैकडो सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों की शिनाख्त पुलिस निरीक्षक मनोज चालको में बताया कि कुरार के एपीआई पंकज वानखेड़े की टीम ने क़रीब सैकडो सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों की शिनाख्त की और आरोपियों को भांडुप के सर्वोदय नगर के जंगल मंगल रोड से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है। जिनकी पहचान धर्मवीर किशनु महतो उम्र 32 वर्ष, विवेक कुमार बुद्धन पासवान उम्र 28 वर्ष, बिरलाल लक्ष्मण साह उम्र 23 वर्ष, किशोर कांचन महतो उम्र 28 वर्ष से हुई है। आरोपियों के खिलाफ़ मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों समेत मुंबई के उपनगरों में क़रीब 11 से ज्यादा मामले दर्ज है। कोर्ट ने कुरार पुलिस को दो दिन की रिमांड सौंपी है।हालाकि मामले में अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकि है। पुलिस इस मामले में आगे की जाँच पड़ताल कर रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button